Chandigarh News

अब चंडीगढ़ में साइकिल चलाना होगा और सुरक्षित, प्रशासन ने उठाया यह कदम

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में साइकिल शेयरिंग सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए यूटी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने प्लान तैयार किया है। सेक्टर-26 के चौराहों के तर्ज पर शहर के सभी चौराहों पर साइकिल ट्रैक निकाला जाएगा। इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट जनू 2018 तक शहर के सभी मुख्य चौराहों पर साइकिल ट्रैक के निर्माण कार्य का पूरा कर लेगा।

इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट अब तक पूरे शहर में 76 किलोमीटर साइकिल ट्रैक बनकर तैयार कर दिया गया है। लेकिन इसका भी कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है। क्योंकि चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस और यूटी प्रशासन लोगों को इन ट्रैक के इस्तेमाल के लिए जागरूक नहीं कर सका है। ज्यादातर लोगों को इन साइकिल ट्रैक को लेकर बनाए गए नियमों की भी जानकारी नहीं हैं। अमर उजाला टीम की ओर से शहर में बनाए गए साइकिल ट्रैक की स्थिति जांची गई, जिसमें यह सामने आया कि शहर के लोगों को साइकिल ट्रैक के बारे में जानकारी नहीं है। जिन लोगों को जानकारी है भी उन्होंने बताया कि साइकिल ट्रैक रात के समय में चलने लायक नहीं है, दिन में साइकिल ट्रैक का पालन करने के लिए ट्रैफिक पुलिस मौजूद नहीं रहते हैं।

शहर में जून 2018 तक 90 किलोमीटर साइकिल ट्रैक के निर्माण का प्रस्ताव प्रशासन ने तैयार किया है। लेकिन शहर में तैयार किए साइकिल ट्रैक बदहाल पड़े हैं। साइकिल ट्रैक की बदहाली का मुख्य कारण यह है कि इन ट्रैक की समय-समय पर मैंटनेंस नहीं की जाती है, रात के समय साइकिल ट्रैक के इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इन साइकिल ट्रैक पर स्ट्रीट लाइटिंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

इन चौराहों पर काम शुरू

शहर के इन चौराहों पर काम शुरू

इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-26 चौराहे के तर्ज पर अन्य चौराहों पर भी साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। सेक्टर-24, 23, 36 और 37 के चौराहों पर सड़क को चौड़ा करने का काम जारी है, ताकि यहां साइकिल ट्रैैक बनाए जा सकें।

18 करोड़ से जून 2018 तक बनेगा 90 किलोमीटर साइकिल ट्रैक

रोड सेफ्टी काउंसिल की मीटिंग में यूटी प्रशासन की ओर से यह हलफनामा दिया गया है कि जून 2018 तक शहर में 90 किलोमीटर साइकिल ट्रैक बनाकर तैयार किया जाएगा। जिस पर यूटी प्रशासन की ओर से 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ज्यादातर साइकिल ट्रैक पूर्व, दक्षिण और मध्यमार्ग पर बनाए जाने हैं। इसे लेकर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर ली है।

90 किलोमीटर साइकिल ट्रैक तीन फेज में होगा तैयार

-पहले फेज के तहत शहर में 20 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक का काम जारी है, जोकि दिसंबर 2017 तक पूरा हो जाएगा
-दूसरे फेज में 24 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक बनाने के लिए सड़क किनारे काम शुरू हो गया है, जोकि मार्च 2018 तक पूरा हो जाएगा।
-तीसरे फेज में 46 किलोमीटर साइकिल ट्रैक तैयार होगा, जिसका निर्माण कार्य जून 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इन कारणों से साइकिल ट्रैक का लोग नहीं कर रहें इस्तेमाल

-साइकिल ट्रैक पर रात के समय चलने के लिए स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है।
-चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस लोगों को साइकिल ट्रैक का इस्तेमाल करने को लेकर अब तक जागरूक नहीं कर सकी है।
-साइकिल ट्रैक का इस्तेमाल न करने पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से न तो कोई कानून व नियम बनाए गए है, ताकि उन नियमों के उल्लंघन पर साइकिल चालक पर जुर्माना लगाया जा सके।
-शहर में जो साइकिल ट्रैक बनकर तैयार है, उनकी हालत खस्ता है, आधे से ज्यादा साइकिल ट्रैक में बड़े-बड़े पेड़ उखाड़े हैं, जोकि साइकिल चालक के लिए भारी परेशानी बन चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *