आप घर से निकलने से एक घंटा पहले पार्किंग स्पेस बुक करा सकते
अब आप घर से निकलने से एक घंटा पहले पार्किंग स्पेस बुक करा सकते हैं। नगर निगम और पार्किंग चलाने वाली कंपनी ने शहरवासियों के लिए एक ऐप तैयार कर लिया है। सिर्फ ऐप के नाम मंथन चल रहा है। कंपनी और नगर निगम के अनुसार ऐप से पूरे शहर की पेड पार्किंग का स्टेटस पता चल जाएगा। साथ ही इसकी भी जानकारी मिलेगी कि किस पार्किंग में कितनी जगह खाली है।
पार्किग स्पेस बुक करवाने के लिए कार चालक को समय के साथ-साथ यह भी बताना होगा कि पार्किग स्पेस कितने समय के लिए चाहिए। ऐप में चालक यह भी बता सकता है कि उसे किस शोरूम के आगे कार की पार्किंग चाहिए। गौरतलब है कि 15 जून से शहर की सभी 26 पेड पार्किंग को स्मार्ट बनाने का काम शुरू हो जाएगा।