इंजीनियरिंग विंग ने कार्रवाई करने से पहले पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री के आवास
पंजाब के कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से उनके आवास के सामने पार्क के बीचोंबीच बनाए गए अवैध रास्ते पर प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर चलवा दिया है। इस रास्ते पर लगाई गई पेवर ब्लाक की टाइल्स तोड़ दी गई है। जबकि जो रास्ता पार्क में से खोला गया था उसे भी बंद कर दिया गया है।
इंजीनियरिंग विंग ने कार्रवाई करने से पहले पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री के आवास पर जाकर उनके निजी स्टाफ को इसकी जानकारी भी दी। सूचना देने के बाद सभी पेवर टाइल्स तोड़ दी गई। जबकि पंजाब सरकार मंत्री के घर के बाहर सीधा ग्रीन बेल्ट्स से बनाए गए रास्ते को नियमों के खिलाफ ही नहीं मान रही थी। पंजाब के सीएम भी चन्नी के समर्थन में ही रहे।
गृह सचिव के आदेश पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई दोपहर को प्रशासन के इंजीनियरिंग विंग ने गृह सचिव अनुराग अग्रवाल के आदेश पर कार्रवाई की है। जबकि सलाहकार ने इस मामले में सुबह नगर निगम कमिश्नर से भी रिपोर्ट मांगी थी। नगर निगम के इंजीनियरिंग विंग ने गृह सचिव को रिपोर्ट भेजी की कि जिस जमीन पर अवैध रास्ता बनाया गया है वह निगम के नहीं प्रशासन के अंतर्गत ही आता है। इसके बाद गृह सचिव ने प्रशासन के इंजीनियर मुकेश आनंद को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने बुलडोजर के अलावा दो ट्रक भी कार्रवाई के लिए भेजे थे।
इंजीनियरिंग विंग से जानकारी लेने पर पता चला कि जिस जगह पर 15 फुट चौड़ा अवैध रास्ता बनाया गया है वह जमीन प्रशासन के अंतर्गत आती है। इसके बाद प्रशासन के इंजीनियरिंग विंग ने कार्रवाई की।