घर के बाहर बनाया हुआ है हेलीपैड। और अपने घर आते हैं प्राइवेट हेलिकॉप्टर से।
शिमला/चंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मंडी जिले की जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से एक अरबपति निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जिनका नाम है प्रकाश राणा उर्फ प्रकाश प्रेम कुमार। राणा का सऊदी अरब में रहते हैं और वे काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। बता दें कि उनकी डायमंड कंपनी में 700 इंडियन्स काम करते हैं और उन्होंने अपने क्षेत्र के करीब 80 लोगों को भी वहां रोजगार दे रखा है। प्राइवेट हेलिकॉप्टर से ही आते हैं घर…
– प्रकाश राणा सऊदी अरब में डायमंड समेत कई कंपनियों के मालिक हैं।
– इनकी रॉयल लाइफ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घर के बाहर हेलीपैड बनाया हुआ है। अक्सर ये अपने घर प्राइवेट हेलिकॉप्टर से ही आते हैं।
– जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव गोलवां निवासी प्रकाश राणा वर्ष 1985 में सऊदी अरब चले गए थे।
– आज की तारीख में वहां उनका करोड़ों का बिजनेस हैं। सऊदी अरब में पार्टनरशिप में ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, डायमंड और इंजीनियरिंग इक्यूप्मेंट्स का भी कारोबार है। इस कारोबार को उनका बेटा राहुल राणा संभाल रहा है।
इतनी हैं संपत्ति
-चुनाव आयोग को दिए हलफनामें में अपनी और अपने परिवार की कुल चल अचल संपत्ति 3.32 अरब बताई है।
– 332 करोड़ के मालिक प्रकाश राणा के 47 बैंक अकाउंट हैं। 13 लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियां हैं, जिनकी इनकी वेल्यू 2.65 करोड़ है।
– प्रकाश के मुताबिक यदि वह जीते तो एक एमएलए को मिलने वाले वेतन और भत्तों को भी जनता को समर्पित कर देंगे।
इस कारण आ रहे हैं पॉलिटिक्स में
– प्रकाश के पिता स्व. प्रेम कुमार की इच्छा थी कि वह राजनीति में आकर लोगों की सेवा करें, इसलिए वे पॉलिटिक्स में आना चाहते हैं।
– मंडी जिले के जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गोलवां गांव निवासी प्रकाश चुनाव लड़ने के लिए करीब छह माह पहले ही आ गए थे।
– उन्होंने प्रमुख राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगे थे, लेकिन नहीं मिले। ऐसे में वह बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।