कंटेनर की चपेट में आई जीआरपी पीसीआर, दो मुलाजिम घायल
अंबाला-अमृतसर हाईवे स्थित रेलवे एसपी कार्यालय के पास एक जीआरपी की पीसीआर वैन को तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्राले पर सवार कंटेनर अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही गिर गया और पीसीआर वैन चपेट में आकर गई। इससे जीआरपी पीसीआर वैन सवार दो मुलाजिम लहूलुहान हो गए। उन्हें तुरंत इलाकावासियों की सहायता से कैंट सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे की सूचना पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर व ट्राले को कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे किनारे करवाकर यातायात को सुचारु करवाया। लालकुर्ती चौकी प्रभारी महल सिंह ने बताया कि घायल जीआरपी मुलाजिमों की पहचान चंडीगढ़ के जीआरपी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह व एएसआई राजिंद्र के रूप में हुई है। जोकि किसी पुराने मामले की जांच के लिए अंबाला कैंट आए थे और जैसे ही वह जीआरपी एसपी कार्यालय के पास पहुंचे तो अचानक तेज रफ्तार ट्राले ने जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद ट्राला पलट गया और वह कंटेनर की चपेट में आ गए।
पीसीआर से मुलाजिमों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्राले व कंटेनर को भी अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे के घायल जीआरपी मुलाजिम चंडीगढ़ अस्पताल में उपचाराधीन है।