ए.टी.एम. कार्ड क्लोनिंग का एक और केस सामने आया है। इस बार आदर्श नगर, गांव बलौंगी निवासी मनबीर सिंह के बैंक अकाऊंट से ए.टी.एम. के माध्यम से 52 हजार रुपए निकाले गए हैं, जबकि उसका डैबिट कार्ड उसकी जेब में था। मनबीर ने साइबर क्राइम को लिखित शिकायत दी है।
मनबीर ने बताया कि उसका केनरा बैंक में अकाऊंट है। 2 अक्तूबर की रात को 11:50 बजे उसके मोबाइल फोन पर दस हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। फिर दस हजार रुपए निकलने का दूसरा मैसेज आया।
छुट्टी होने के कारण वह परेशान हो गया था क्योंकि बैंक के साथ भी संपर्क नहीं हो सकता था। दूसरे दिन उसके अकाऊंट से फिर एक बार दो हजार रुपए तथा दूसरी बार 30 हजार रुपए निकले गए। मनबीर को बैंक जाकर पता चला कि उसके अकाऊंट से ए.टी.एम. के माध्यम से अंबाला कैंट से 20 हजार रुपए और जालंधर से 32 हजार रुपए निकल चुके हैं। उसने अपना अकाऊंट तुरंत बंद करवा दिया है।