खालिस्तान जिंदाबाद के एक और आतंकी को फेज
पंजाब में हाई अलर्ट के बीच एक आतंकी गिरफ्तार हुआ है। मोहाली पुलिस ने शुक्रवार को खालिस्तान जिंदाबाद के एक और आतंकी को फेज-11 स्थित रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुक्तसर जिले के दोधा गांव निवासी सतनाम सिंह के रूप में हुई है। पेशी के बाद अदालत आतंकी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी किसी गुप्त स्थान पर रखी मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहा था। इसी बीच पुलिस को उसकी सूचना मिल गई थी । इसके बाद सीआईए की टीमों ने पूरी प्लानिंग कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा में उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत में पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आतंकी मंगलवार को गिरफ्तार चार आतंकियों का ही साथी है। उसके अन्य साथियों व उससे असलाह बरामद करना है।
जिक्रयोग है कि बीते 30 मई को मोहाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक महिला भी शामिल थी। आतंकियों में अमृतपाल कौर, जरनैल सिंह, रणदीप सिंह व हरविंदर सिंह शामिल थे। पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ा तो दावा कि या था कि आरोपियों ने सज्जन कुमार व जगदीश टाइटलर को मारने की योजना बनाई थी।