वैसे तो दुनिया में ऐसे बहुत से मंदिर हैं जो अपनी अद्भुत कलाकारी के लिए मशहूर हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जो बियर की खाली बोतलों से बना है। आगे की स्लाइड में जानें कहां है यह मंदिर…
थाइलैंड में है मंदिर
भगवान बुद्ध का यह मंदिर थाईलैंड में बना है। इसका निर्माण बौद्ध भिक्षुओं ने कराया है।
10 लाख बोतलों से बना है मंदिर
इस अनोखे मंदिर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। थाइलैंड के सिस्केट प्रांत के बौद्ध भिक्षुओं ने 10-15 लाख बोतलों का इस्तेमाल करके ‘Wat Pa Maha Chedi Kaew’ नामक इस मंदिर का निर्माण किया है।
1984 में बना था मंदिर
इस मंदिर की स्थापना 1984 में की गई थी। इसका कोना-कोना हरी और भूरे रंग की बोतलों से बनवाया गया है।
इस मंदिर को देखकर यह साबित हो जाता है कि बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल करके भी खूबसूरत इमारत बनाई जा सकती है।
इस मंदिर का बाथरूम से लेकर श्मशान तक बियर की बोतलों से तैयार किया गया है। बीयर की बोतलों से बना यह मंदिर आज थाईलैंड का काफी बड़ा पर्यटन स्थल है।