गर्भवती नर्स से मारपीट मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
पंचकूला। बेड पर पानी टपकने को लेकर नर्स के साथ हुई कहासुनी के बाद मारपीट के मामले में एक और गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को सीएमओ ने डीसीपी से मुलाकात कर जल्द कार्रवाई की मांग की। गर्भवती नर्स से मारपीट के मामले में पुलिस ने पहले ही दो को गिरफ्तार कर लिया है। नर्सिंग कर्मियों की मांग है कि मामले में तीसरे आरोपी को भी जल्द काबू किया जाए। गत शनिवार को शाम सिविल अस्पताल में एक बच्चे के बेड पर पानी टपकने को लेकर पहले ढकौली निवासी मोहन और उसकी मां की नर्सिंग स्टाफ के साथ कहासुनी हुई थी। इस दौरान नर्स भी वहां पहुंची। इसके बाद सेक्टर-पांच थाने में दी शिकायत में गर्भवती महिला की ओर से मारपीट और बाल खींचने का आरोप लगाए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन कर्मियों का आरोप है कि तीसरा आरोपी भी मारपीट के दौरान वहां था। उसने ही मारपीट की शुरुआत की। सीएमओ वीके बंसल ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद एक और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई है।