Kela Dahi Bhalla

गर्मियों की स्पेशल डिश कच्चे केले के दही-भल्ले

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

कच्चे केले- 4-5

ताज़ा दही- 300 ग्राम

लाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच, 1/4 छोटा चम्मच

जीरा पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच

हरी मिर्च- 1-2 कटी हुई

विधि :

केले को कुकर में डाल के एक सीटी दे कर उबाल लें। ठंडा होने के बाद उसे छील कर मसल लें। इस मसले हुए केले में हरी मिर्च, अदरक, नमक, जीरा पाउडर, लालमिर्च पाउडर मिला के आटे की तरह गूंध लें। इस मिश्रण से बराबर साइज के 10 से 12 बड़े बना लें। अब कढाई में तेल गरम करें और इन बड़ों को हलका ब्राउन होने तक तल लें। दही को एक बड़े बोल में निकालें, इसमें चीनी और नमक डाल के अच्‍छी तरह मिला लें। अब सर्विंग प्लेट में पहले थोड़ा सा दही डाले फिर उसके ऊपर 2 या 3 केले के रखें फिर ऊपर से और दही डालें। ऐसे जितने लोगों को देना है उतनी प्‍लेट लगा लें।इसके बाद इन प्‍लेटों के ऊपर से भुना जीरा पाउडर, लालमिर्च पाउडर, चाट मसाला और हरा धनिया डाल कर सर्व करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *