सेक्टर-11 में गोपाल स्वीट्स के मालिक शरणदीप सिंह से दो बदमाश लाखों रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार वारदात स्थल पर कई लोग मौजूद थे, मगर किसी को भी वारदात के बारे में पता नहीं। पुलिस दुकान के पुराने व नए नौकरों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डंप डाटा लेकर भी मामले की जांच की।
सेक्टर-11 निवासी शरणदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि वह रविवार रात को करीब 9:30 बजे सेक्टर-8 में दुकान से सेल के पैसे बैग में लेकर घर के बाहर पहुंचा था। कार पार्क कर जैसे ही वह घर में दाखिल होने लगे, एक युवक उनके पास आया और उसके हाथ से बैग छीनकर पास में खड़ी एक्टिवा पर बैठकर पहले से इंतजार कर रहे साथी के साथ फरार हो गया। शरणदीप ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर डीएसपी सेंट्रल राम गोपाल और एसएचओ सेक्टर-11 भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद केस दर्ज किया।
पुलिस दुकान में पुराने नौकरों के बारे में भी जानकारी ले रही है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि किसी पुराने निकाले हुए नौकर ने खुन्नस में वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है। सोमवार को पुलिस ने दुकान में काम करने वाले कई नौकरों से भी पूछताछ की।
डीएसपी सेंट्रल राम गोपाल ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे।