नया साल 2018 शुरू हो गया और इस बार भी चंडीगढ़वासियों को कुछ उम्मीदे हैं। कुछ सपने देखे हैं, जिनके पूरे होने की आस है, पर चुनौतियां काफी हैं…
ट्राइसिटी के लिए साल 2018 काफी आशाओं से भरा है। तीनों शहर के लोगों को सबसे बड़ा तोहफा तेजस एक्सप्रेस के रूप में मिलने वाला है। इस ट्रेन के चलने से दिल्ली जाने में सिर्फ दो घंटे 55 मिनट का समय लगेगा। शताब्दी से जाने में करीब तीन घंटे 20 मिनट का वक्त लगता है।
स्वास्थ्य के लिहाज से दो नए हास्पिटल बनेंगे, जो मरीजों की भीड़ कम करने में सहायक होंगे। मोहाली के लोगों को 40 साल बाद सिटी बस सर्विस मिलेगी तो मुल्लांपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम मिलेगा। पंचकूला में नगर निगम भंग होने से नए सियासी समीकरण बनेंगे। चंडीगढ़ में पार्किंग के रेट एक बार फिर सिरदर्द बढ़ा सकते हैं।
पानी की कमी होगी पूरी
कजौली वाटर वर्क्स के 5वें और छठे फेज के लिए पाइप लाइन डालने का काम अंतिम चरण में है। जंडपुर में प्लांट लगाने का काम चल रहा है। इससे शहर को 29 एमजीडी पानी नए साल के अंत तक आने की उम्मीद है। इस समय कजौली वाटर वर्क्स से शहर को 58 एमजीडी पानी मिल रहा है। इन दो नए फेज से पंचकूला और मोहाली को भी पानी मिलेगा। साथ ही 24 घंटे पानी की सप्लाई का सपना पूरा हो सकेगा।