अब आधार कार्ड बनवाना और उसे अपडेट करवाना पहले से ज्यादा आसान व सुविधाजनक हो गया है। यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के प्रवक्ता के अनुसार आधार सेवाएं अब चंडीगढ़ के 55 केंद्रों पर उपलब्ध हैं। इसमें 27 बैंक शाखाएं, 23 संपर्क केंद्र और पांच डाकघर शामिल हैं। चंडीगढ़ के लोग इन आधार केंद्रों पर जाकर आधार पंजीकरण व डेटा अपडेशन, नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो बायोमीट्रिक अपडेट जैसे काम आसानी से करवा सकते हैं। इसके साथ ही आधार का स्टेटस या ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। आधार का पंजीकरण निशुल्क है और डेटा अपडेशन के लिए 25 रुपये का शुल्क देना होता है। दस रुपये में ई-आधार की ब्लैक एंड व्हाइट प्रति भी प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पर बनाए गए हैं आधार के केंद्र
जगह आधार केंद्र
सेक्टर सात संपर्क सेंटर
सेक्टर आठ यूनियन बैंक आफ इंडिया, कोटक महिंद्र बैंक, ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स एंड आईडीएफसी बैंक
सेक्टर नौ बंधन बैंक एवं कोटक महिंदरा बैंक
सैक्टर 10 संपर्क सेंटर और डाकघर
सेक्टर 14 (पीयू) डाकघर एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया
सेक्टर 15 संपर्क सेंटर
सेक्टर 17 डाकघर, सिंडीकेट बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक एवं यूको बैंक
सेक्टर 18 संपर्क सेंटर
सेक्टर 20 यश बैंक
सेक्टर 21 संपर्क सेंटर
सेक्टर 22 स्टेट बैंक आफ इंडिया
सेक्टर 23 संपर्क सेंटर
सेक्टर 26 डाकघर, संपर्क सेंटर, ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स
सेक्टर 27 संपर्क सेंटर
सेक्टर 30 स्टेट बैंक आफ इंडिया
सेक्टर 31 बैंक आफ इंडिया
सेक्टर 32 संपर्क सेंटर
सेक्टर 34 स्टेट बैंक आफ इंडिया
सेक्टर 35 डाकघर, संपर्क सेंटर, एक्सिसबैंक व केनरा बैंक
सेक्टर 37 संपर्क सेंटर
सेक्टर 40 संपर्क सेंटर, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक
सेक्टर 41 संपर्क सेंटर
सेक्टर 45 संपर्क सेंटर
सेक्टर 46 एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
सेक्टर 47 संपर्क सेंटर, ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स
सेक्टर 48 संपर्क सेंटर
सेक्टर 52 एक्सिस बैंक
इंडस्ट्रियल एरिया फेज वन संपर्क सेंटर
मनीमाजरा संपर्क सेंटर, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
रायपुरखुर्द संपर्क सेंटर
दड़वा संपर्क सेंटर
मौली जागरां संपर्क सेंटर
सारंगपुर संपर्क सेंटर
धनास संपर्क सेंटर
पलसोरा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया