हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण शहर के बड़े पार्कों में म्यूजिक सिस्टम लगाने जा रहा है। जिसमें टोपायरी पार्क, निर्झर वाटिका, सिल्वर जुबली व दो अन्य पार्कों में करीब 25 लाख रुपए की लागत से म्यूजिक सिस्टम लगाने की तैयारी की जा रही है। टाऊन पार्क में पहले से लगे सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। मकसद यही है कि ऐसे बड़े पार्कों में सैर करने आए लोग म्यूजिक का आनंद ले सकें।
जानकारी के अनुसार विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने इस संदर्भ में प्राधिकरण को लिखा था। जिसमें मांग की थी कि पंचकूला शहर में सैर पर करने वाले लोगों को पार्कों में म्यूजिक भी सुनने को मिले। गौरतलब है कि घग्गर पार हर्बल गार्डन में प्राधिकरण हाल ही में एल.ई.डी. लाइटें लगा चुका है। फिलहाल इस गार्डन में म्यूजिक सिस्टम लगाने की कोई प्रोपोजल नहीं है।