पंजाब पुलिस को झांसा देकर आए दिन ठिकाने बदलने वाले गैंगस्टर विक्की गौंड
… तो क्या गैंगस्टर विक्की गौंडर भी खालिस्तान समर्थकों के संपर्क में है। यह सवाल पंजाब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। हाल ही में फेसबुक पर की गई एक विवादित पोस्ट में गौंडर से 84 के सिख दंगों के आरोपियों से बदला लेने की अपील की गई है। माना जा रहा है कि यह फेसबुक अकाउंट जिसका है, वह शख्स खालिस्तान समर्थक है।
सूत्र बताते हैं कि एसटीएफ व पंजाब पुलिस को झांसा देकर आए दिन ठिकाने बदलने वाले गैंगस्टर विक्की गौंडर की विदेशों में काफी पैठ बन चुकी है। गौंडर को हांगकांग और जर्मनी में बैठे खालिस्तान समर्थक अपने पास बुलाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। वे वहीं से आर्थिक और अन्य तरीके से सहायता भी कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक कुछ वर्ष पहले बठिंडा में हुए बहुचर्चित सिमरनजीत सिंह मौड़ हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुरविंदर सिंह बिंदू भी फर्जी दस्तावेजों के सहारे हांगकांग पहुंच गया है, जहां पर उसे खालिस्तानी समर्थकों ने ही संभाल कर रखा हुआ है। गौंडर के बारे में माना जा रहा है कि वह अब भी देश के किसी कोने में छिपा है और अपने साथी शेरा खुब्बन की हत्या का बदला लेने की फिराक में है।