पंजाब के लोगों को आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों से राहत मिल सकती है। केंद्र सरकार द्वारा तेल की कीमत कीमत कम किए जाने के बाद पंजाब सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे फैसला लेने के लिए आज एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों और वित्त विभाग के अफ्सरों की मीटिंग बुलार्इ है।
इस मीटिंग में पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने का फैसला हो सकता है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों पर रोक लगाने और उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गत दिवस पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी पर डेढ़-डेढ़ रुपए की कटौती की गर्इ।
इसके साथ ही हिमाचल, हरियाणा सहित 12 भाजपा शासित राज्यों ने 2.5-2.5 रुपए वैट कम कर दिया, जिस कारण अब पंजाब सरकार पर ही वैट में कटौती करने का दबाव है। शुक्रवार को यानी आज भी मीटिंग में कैप्टन सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने का फैसला किए जाने की संभावना है। मौजूदा समय पंजाब में पेट्रोल पर 36 फीसदी और डीजल प 17 फीसदी वैट है।