Fish Fingers Recipe

पॉपकॉर्न क्रस्टिड फिश फिंगर्स रेसिपी (Popcorn crusted fish fingers Recipe)

कितने लोगों के लिए: 4

तैयारी का समय: 10 मिनट

पकाने का समय: 20 मिनट

टोटल टाइम: 30 मिनट

कठिनाई स्तर: आसान

मुलायम फिश फिंगर्स, जिसे पॉपकॉर्न और ब्रेड का चूरा मिलाकर फ्राई किया जाता है। पार्टियों में सर्व करने के लिए यह एक बेहतरीन स्नैक्स है जिसे कैचअप या पुदीने की चटनी के साथ सर्व किया जा सकता है। आप चाहे तो इस आसान सी रेसिपी को फोलो करके इसे घर पर भी बना सकते हैं।

पॉपकॉर्न क्रस्टिड फिश फिंगर्स की सामग्री

250 ग्राम (उंगली के आकार में कटी हुई) फिश

1 नींबू का रस

1 टी स्पून वूस्टरशर सॉस

स्वादानुसार नमक

स्वादानुसार काली मिर्च

1 कप आटा

दो (केवल सफेद भाग) अंडे

1/2 कप ब्रेड का चूरा

1/2 कप पॉपकॉर्न

पॉपकॉर्न क्रस्टिड फिश फिंगर्स बनाने की वि​धि

1.फिश को नींबू के रस, वूस्टरशर, नमक और काली मिर्च में 15 मिनट के लिए मैरीनेट करके रख दें।

2.फिर इन्हें आटे में रोल करें। इसके बाद अंडे के सफेद भाग में और आखिर में पॉपकॉर्न और ब्रेड के चूरे के मिक्सचर में।

3.इन्हें बेक या डीप फ्राई कर लें।

4.सर्व करें।

Key Ingredients: फिश , नींबू का रस, वूस्टरशर सॉस, नमक , काली मिर्च, आटा, अंडे , ब्रेड का चूरा, पॉपकॉर्न

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *