बमियाल सेक्टर से चार आतंकियों के पंजाब में घुसपैठ की इंटेलीजेंस की सूचना
भारत-पाक सीमा के साथ सटे बमियाल सेक्टर से चार आतंकियों के पंजाब में घुसपैठ की इंटेलीजेंस की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई। एसएसपी के दिशा-निर्देशों पर पुलिस की ओर से शहर के प्रवेश द्वारों पर नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
27 जुलाई 2015 को थाना दीनानगर और दो जनवरी को पठानकोट एयरबेस में आतंकी हमला करने वाले आतंकवादी भी इसी तरीके से सीमा पार कर पंजाब में दाखिल हुए थे। इसी कारण घुसपैठ के इनपुट पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पंजाब पुलिस इस बार कोई ढील नहीं बरत रही। हर आने जाने वाले वाहनों को रोककर पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी सिटी एडी सिंह ने कहा कि इंटेलीजेंस की सूचना के बाद से पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि बख्तरबंद गाड़ियों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि आतंकियों के मंसूबों को असफल किया जा सके। अगर किसी व्यक्ति को कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु मिले तो तुरंत संबंधित थाने को सूचना दी जाए।