बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को 25 अगस्त को पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को 25 अगस्त को पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। डेरा समर्थक अभी से भारी संख्या में ट्राइसिटी में जुटे हैं। पंचकूला के सीमाओं से सटे चंडीगढ़ शहर में कानून व्यवस्था में किसी प्रकार का कोई खलल न पड़े।
इसे देखते हुए डीसी अजीत बालाजी जोशी ने धारा-144 लागू कर दी है। बुधवार से 21 अक्तूबर तक के लिए शहर में धारा-144 लागू कर दी है। सरकार की खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह की पेशी के दौरान शहर के कानून व्यवस्था में खलल पड़ सकता है।
इस लिहाज से यूटी प्रशासन ने चंडीगढ़ पुलिस को निर्देश जारी कर शहर में सुरक्षा बंदोबस्त चाकचौबंद करने के लिए कहा है। गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने डीजीपी को निर्देश जारी कर हुड़दंगियों व कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालो के लिए अस्थायी जेल तक बनाने के निर्देश दे दिए है।
ट्वीटर, व्हट्सअप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर साइबर एक्सपर्ट की नजर
ट्वीटर, व्हट्सअप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर साइबर एक्सपर्ट की नजर
होम सेक्रेटरी ने डीजीपी को निर्देश जारी कर खासकर सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए कहा है। डेरा प्रमुख की पेशी 25 अगस्त को होनी है। लेकिन अभी से सोशल मीडिया पर बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह के समर्थकों ने एक तरह से शक्ति प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया के जरिए लोगों में कोई गलत संदेश न जाए, इस लिहाज से साइबर एक्सपर्ट की टीम बनाई गई है। जोकि ट्वीटर, व्हट्सअप, फेसबुक, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर नजर रखेगी। ताकि लोगों को गलत संदेश या भड़काने वाले मैसेज वायरल न हो सके।
स्कूल व कॉलेज दो दिन के लिए रहेंगे बंद
प्रशासन ने निर्देश जारी कर शहर के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को अगले दो दिनों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए हैं। शहर के सभी स्कूल और कॉलेज 24 और 25 अगस्त को बंद रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने यह कदम उठाए हैं। इसके अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी के टीचिंग व नॉन टीचिंग डिपार्टमेंट अगले दो दिन के लिए बंद रहेंगे।