मेजर लितुल गोगोई को चार्जशीट किया जाना चाहिए

मेजर लितुल गोगोई को चार्जशीट किया जाना चाहिए

मेजर लितुल गोगोई को चार्जशीट किया जाना चाहिए

कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के प्रमुख रहे जनरल वीपी मलिक ने अपनी निजी राय में कहा कि मेजर लितुल गोगोई को चार्जशीट किया जाना चाहिए था, जबकि आर्मी की तरफ से गोगोई को सम्मानित करने की बात हो रही है। भले ही मेजर गोगोई की मंशा ठीक हो, लेकिन ऐसा करना आर्मी के हित में नहीं है।
एक बार चार्जशीट कर देते, फिर भले ही सजा न देते। चूंकि कश्मीर के लोग और कई दल इस हरकत का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में आर्मी की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है। दरअसल, मेजर लितुल गोगोई ने फारूख दर नाम के एक व्यक्ति को जीप के आगे बांधकर घाटी में घुमाया था। उसके बार से ही उनका विरोध हो रहा है।

पीयू स्थित डिफेंस एंड नेशनल सिक्योरिटी स्टडी विभाग की तरफ से जम्मू एंड कश्मीर के हालात पर एक थिंक टैंक सेमिनार का आयोजन कराया गया। इसमें पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीपी मलिक, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा, रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह सहित कई रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर पहुंचे। इस दौरान सवाल जवाब सेेशन भी हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *