कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
पास्ता मैकरोनी (उबले हुए ) – 2 कप
बीन (उबले हुए ) – 1/2 कप
गाजर (उबले हुए ) – 1/2 कप
खीरा (कटे हुए ) – 1
बादाम (टोस्टेड ) – 1/4 कप
धनिया पत्ते (कटे हुए ) – 1 चम्मच
लो फैट दही – 200 ग्राम
विधि :
मैकरोनी सलाद बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन लें और उसके बाद उसमें पानी डालें।अब, पास्ता मैकरोनी डालें और इसे पकाएं। फिर, अलग बर्तन लें और बीन और गाजर को पकाएं। इसके बाद एक अलग बाउल लें और इसमें पका हुआ पास्ता मैकरोनी डालें। भुना हुआ बादाम, बीन, गाजर और दही को इसमें डालें। फिर, बाउल में खीरा को डालें। सभी सामग्री ठीक तरह से मिला लें।इसे धनिया पत्तों से गार्निश कर एक प्लैटर में सर्व करें। आपका मैकरोनी सलाद बनकर तैयार है।