मोहाली में बीते मंगलवार को गिरफ्तार चारों आतंकी पाकिस्तान
मोहाली में बीते मंगलवार को गिरफ्तार चारों आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने आका के संपर्क में थे। इनको छह जून तक अपने टारगेट खत्म करने के आदेश दिए गए थे। इस संबंध में उन्हें कोडवर्ड में संदेश भी भेज दिए गए थे। एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी मध्य पूर्वी देशों व यूके में बैठे लोगों के माध्यम से काम कर रहे थे।
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आतंकियों को एक माह पहले उनके आका द्वारा टारगेट संबंधी मैसेज दिया गया था। मैसेज में कहा गया था ‘असाप’, जिसका अर्थ एज सून एज पॉसिबिल है। साथ ही उन्हें जल्द से जल्द अपना काम पूरा करने के लिए कहा गया था। आतंकियों से कहा गया था कि ऑपरेशन ब्लू स्टार की सालगिरह (6 जून) से पहले उन्हें सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर और शिवसेना नेता को ठिकाने लगाना है।
हथियारों की देरी से ऑपरेशन टला
सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन संबंधी योजना अप्रैल के आखिरी सप्ताह में हुई थी। लेकिन हथियारों की सप्लाई में थोड़ा डिले हो गया था। इस संबंध में आतंकी अपनी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए थे। वहीं, इसके बाद अब पुलिस ने जिले की सुरक्षा बढ़ा दी है।