रेड लाइट जंप करने वाले जरुर देखें, यहां सिर्फ 1 रुपया होता है जुर्माना
रेड लाइट जंप करने पर देश में कड़े कानून लागू हैं, अगर आप ट्रैफिक नियमों को टूटने के बाद भारी जुर्माना दे चुके हैं, तो इसे भी पढ़ लें जहां महज एक रुपये से ही ये बला टल गई। अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले मोहाली निवासी साइंटिस्ट को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जिला अदालत ने एक रुपया का चालान किया है। एनआरआई ने इस चालान का विरोध करते हुए अपील दायर की थी। कोर्ट में इसकी पैरवी भी उन्होंने खुद की। उनकी दलील को अदालत ने भी कुछ हद तक सही पाया लेकिन ट्रैफिक नियम के उल्लंघन का दोषी पाते हुए जुर्माना लगाया।
मामला इसी साल जनवरी का है। मोहाली फेज-7 निवासी डॉ. राजेश शर्मा अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा, ओरलैंडो में बतौर साइंटिस्ट कार्यरत हैं। इस साल वह मोहाली स्थित घर आए हुए थे। 25 जनवरी को वह किसी काम से चंडीगढ़ आए हुए थे। सेक्टर-16/17 राउंड अबाउट से वह सेक्टर-24 की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रेड लाइट पर उन्होंने लेफ्ट टर्न ले लिया। इस पर वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने उनका रेड लाइट जंप के आरोप में चालान कर दिया।