जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम की ओर से आगामी 23 से 25 फरवरी तक 46वें रोज फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। रोज फेस्टिवल को लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। दैनिक जागरण इस बार इसमें सह प्रायोजक होगा। नार्थ रीजन के सबसे बड़े आयोजन में शामिल रोज फेस्ट में इस बार विंटेज कारें भी प्रदर्शित की जाएंगी। सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट म्यूजियम के सामने ग्राउंड में विंटेज कारें प्रदर्शित की जाएंगी। लोगों के बीच विंटेज कारों को लेकर जबरदस्त क्रेज रहता है। ट्राईसिटी ही नहीं बाहर से भी लोग अपनी विंटेज कारों के साथ पहुंचेंगे। इस संबंध में रोज फेस्ट आयोजन से जुड़े प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि इसमें शहर के विंटेज कारों के शौकीन लोग अपनी कारें लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा फेस्टिवल के दौरान एम्यूजमेंट पार्क और सिटको के फूड स्टॉल प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगे। रोज फेस्ट में तीनों दिन स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा। 23 फरवरी को पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला, 24 फरवरी को गिप्पी ग्रेवाल और 25 फरवरी को अंकित तिवारी की स्टार नाइट होगी। फेस्टिवल के दौरान प्रतियोगिताएं 23 फरवरी 11:00 बजे ब्रास एंड पाइप कंपटिशन 11.20 बजे फ्लावर हैट कंपीटिशन। 11.25 बजे नोर्थ जोन कल्चरल सेंटर के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम। – 12.30 बजे फोक डांस कंपटिशन – 3.30 बजे मिस एंड मिस्टर रोज कंपटिशन – 4.30 बजे कल्चरल इवनिंग 24 फरवरी – 9.00 बजे रोज पि्रंस एंड प्रिंसेज कंपटिशन – 10.20 बजे फोटोग्राफी कंपटिशन – 10.35 बजे पारंपरिक लोक नृत्य – 11.00 बजे काइट फ्लाइंग कंपटिशन -11.30 बजे रोज किंग एंड क्वीन कंपटिशन (सीनियर सिटीजन) – 2.00 बजे रोज क्विज – 4.30 बजे नव विवाहित जोड़ों के लिए कंपटिशन 25 फरवरी – 10.30 बजे ऑन द स्पॉट पेंटिंग कंपटिशन -10.40 बजे पारंपरिक लोक नृत्य – 11.30 बजे अंताक्षरी – 3.00 बजे प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन – 4.00 बजे पारंपरिक लोक नृत्य – 4.30 बजे मैजिक शो – 5.00 बजे कल्चरल इवनिंग