वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने मंगलवार को यूएई के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में धमाकेदार शतक जमाया था। इस शतक को जमाते ही वह टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। एक खास बात अभी टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाए हैं।
गेल वन-डे क्रिकेट में 11 देशों के खिलाफ शतक जमाने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज ने हरारे में खेले गए मैच में यूएई को 60 रन से हराया। गेल ने अपनी पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए। उन्होंने 91 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली। दो बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 357 का स्कोर बनाया। जवाब में यूएई की टीम छह विकेट पर 297 रन बनाए।
मैच के हीरो रहे 38 वर्षीय गेल ने 47 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं अगले 50 रन उन्होंने केवल 32 गेंदों में जमाए। इसमें उन्होंने दो चौके और पांच छक्के लगाए।
गेल ने यूएई के रोहन मुस्तफा की गेंद पर सिंगल लेकर अपने वन-डे करियर का 23वां शतक पूरा किया। इसके साथ ही यूएई उस लिस्ट में शामिल हो गया जिसके खिलाफ उन्होंने सेंचुरी लगाई है। उन्होंने इससे पहले, बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, टीम इंडिया, कीनिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक बनाया है।
दक्षिण अफ्रीका के अमला ने 164 वन-डे इंटरनेशनल मैचों में 26 सेंचुरी लगाई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ सेंचुरी लगाई हैं।
वहीं ‘क्रिकेट के भगवान’ माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने 49 शतक ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, कीनिया, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 29 सेंचुरी 10 देशों के खिलाफ बनाई हैं, जबकि उन्होंने अपना 30वां शतक एशिया एकादश के खिलाफ जनवरी 2005 में बनाया था।