656 सीएंडवी की पीजीटी प्रमोशन रद्द, इन अध्यापकों को पुराने स्टेशन पर करना होगा ज्वाइन

656 सीएंडवी की पीजीटी प्रमोशन रद्द, इन अध्यापकों को पुराने स्टेशन पर करना होगा ज्वाइन

656 सीएंडवी की पीजीटी प्रमोशन रद्द, इन अध्यापकों को पुराने स्टेशन पर करना होगा ज्वाइन

हरियाणा के भाषा अध्यापकों को करारा झटका लगा है। सरकार ने बीते 22 फरवरी को सीएंडवी (भाषा अध्यापकों) हिंदी, पंजाबी और ड्राइंग की पीजीटी पद पर हुई पदोन्नति को रद्द कर दिया है। तीनों विषयों के 656 भाषा अध्यापकों को स्कूल शिक्षा निदेशालय ने वापस पुराने स्टेशन पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। पदोन्नति के बाद इन्होंने पीजीटी के पद पर नई जगह नियुक्ति पा ली थी। सरकार के इन आदेशों से भाषा अध्यापक फिर वहीं आ गए हैं, जहां दस साल पहले थे।

ऐसे शिक्षकों की एक दशक से प्रमोशन नहीं हो रही थी। बीते वर्ष 6 मई को सरकार ने इनकी पदोन्नति के आदेश जारी किए थे, जो कानूनी पचड़े में फंस गए। इनके साथ संस्कृत अध्यापक भी शामिल थे। मामला कोर्ट में होने पर सबकी ज्वाइनिंग उस समय रुक गई। केस चलता रहा और इस वर्ष फरवरी महीने में शिक्षा विभाग ने हिंदी, पंजाबी और ड्राइंग अध्यापकों को संस्कृत शिक्षकों से अलग मानते हुए 22 फरवरी 2017 को इनकी ज्वाइनिंग और प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए। मामला पहले से गुलजार सिंह बनाम अन्य और हरियाणा सरकार को लेकर कोर्ट में चला आ रहा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *