Sukhna Lake

सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी चार महीने रहेगी बंद

सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में अगर ट्रैकिंग करना चाहते हैं तो इसी महीने अपना शौक पूरा कर लें क्योंकि आने वाले चार महीनों के दौरान यू.टी. के फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमैंट द्वारा परमिशन नहीं दी जाएगी।

दरअसल डिपार्टमैंट द्वारा 2018 के लिए जो कैलेंडर तैयार किया गया है उसमें इन चार महीनों के दौरान सैंक्चुरी को बंद रखने का फैसला लिया गया है क्योंकि जून में गर्मी का सीजन अपने चरम पर होगा। ऐसे में सैंक्चुरी में ट्रैकिंग करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

यही वजह है कि जून के पूरे महीने में गर्मी की वजह से सुखना सैंक्चुरी को बंद रखा जाएगा। जुलाई, अगस्त और सितम्बर के महीने में बारिश की वजह से ट्रैकिंग इवैंट न किए जाने का फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमैंट द्वारा महीने में एक बार ट्रैकिंग इवैंट का आयोजन किया जाता है। इसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग भाग लेते हैं। इसके अतिरिक्त हर महीने डिपार्टमैंट के पास काफी संख्या में ट्रैकिंग के लिए एप्लिकेशन भी पहुंचती हैं। मगर आने वाले चार महीनों के दौरान डिपार्टमैंट द्वारा न तो ट्रैकिंग की परमिशन दी जाएगी और न ही कोई इवैंट कराया जाएगा।

रिजर्व फॉरैस्ट भी रखा जाएगा बंद, नहीं होगी कोई एक्टिविटी :

डिपार्टमैंट की ओर से हर महीने सुखना लेक के पिछली तरफ साइकिलिंग एक्टिविटी भी कराई जाती है। यह एक्टिविटी स्मृति वन से शुरू होती है लेकिन जून से लेकर सितम्बर तक रिजर्व फॉरेस्ट को भी डिपार्टमैंट द्वारा बंद रखा जाएगा। रिजर्व फॉरेस्ट बंद होने की वजह से यहां कोई एक्टिविटी नहीं हो पाएगी। इस एक्टिविटी में भी सैंकड़ों की संख्या में स्टूडैंट्स हर महीने भाग लेते हैं।

इस शनिवार को होगा ट्रैकिंग इवैंट का आयोजन :

इस महीने डिपार्टमैंट द्वारा एक बार फिर से ट्रैकिंग इवैंट का आयोजन किया जाएगा। यह 5 मई को होगा। ट्रैकिंग में भाग लेने के इच्छुक शनिवार सुबह 6 बजे नेपली एंट्री गेट पर रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त 12 मई को रिजर्व फॉरेस्ट में साइकिलिंग एक्टिविटी भी आयोजित की जाएगी, जिसके लिए सुबह 7 बजे स्मृति वन के पास रिपोर्ट करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *