हनीप्रीत का रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ाया,
डेरामुखी गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री और देशद्रोह व हिंसा भड़काने की आरोपी प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत को मंगलवार को छह दिन का रिमांड खत्म होने पर पंचकूला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे फिर से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
डेरामुखी गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री और देशद्रोह व हिंसा भड़काने की आरोपी प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत को मंगलवार को छह दिन का रिमांड खत्म होने पर पंचकूला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे फिर से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
इसके बाद पूछताछ के लिए रिमांड की अवधि तीन दिन के लिए बढ़ाई गई है। वहीं डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पंकज गर्ग ने बताया कि रिमांड के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन सहित अन्य आरोपियों का सुराग हासिल करने की पुलिस कोशिश करेगी।
हनीप्रीत ने अदालत में हाथ जोड़कर खड़ी हुई थी। वकील ने जब हनीप्रीत से पूछा कि उसे कुछ कहना है तो वह रो पड़ी। वकील एसके गर्ग नरवाना ने बताया कि हनप्रीत ने अदालत में बताया कि मेरे पास जितनी जानकारियां थी मैंने पुलिस को बता दी है।
हनीप्रीत के साथ गिरफ्तार महिला सुखदीप कौर को भी मंगलवार को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस उसकी निशानदेही पर हनीप्रीत का मोबाइल बरामद करेगी। पुलिस के मुताबिक मोबाइल में एक वीडियो के अलावा हिंसा मामले में आरोपी मोहिंदर इंसां के बारे में भी जानकारियां हैं।
अदालत में हनीप्रीत की पेशी के दौरान बचाव पक्ष ने नए तथ्यों को सामने लाने की संभावनाओं पर रिमांड का विरोध किया और कहा कि पहले ही छह दिनों की रिमांड पर उससे पूछताछ हो चुकी है। रिमांड के दौरान भी मोहिंदर इंसा की गिरफ्तारी के लिए क्या पुलिस आरोपियों को तरनतारन और राजस्थान लेकर गई।
छह दिन के बाद एक्सट्रा रिमांड क्यों मांगा जा रहा है। कोर्ट में कहा गया कि पुलिस कस्टडी में रह रही हनीप्रीत मानसिक तौर पर परेशान हो रही है। पुलिस के सामने भी उसने जानकारियां दे दी हैं। बावजूद इसके अब कौन से नए तथ्य हैं जो छह दिनेां में नहीं आ सके। लेकिन रिमांड की अवधि बढ़ाने के पीछे आदित्य इंसा की गिरफ्तारी, लैपटॉप और मोबाइल की बरामदगी सहित कुछ और अहम जानकारियां हासिल करने की बात कही गई है।