हरियाणा में मंत्रियों और विधायकों की हुई मौज, सैलरी बढ़ गई
हरियाणा में मंत्रियों, राज्य मंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष के लिए खट्टर सरकार ने खजाने के द्वार खोल दिए हैं। सभी के वेतन में दस हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब पचास हजार रुपये की जगह 60 हजार रुपये प्रति महीने मिलेंगे। इसके अलावा मंत्रियों, राज्य मंत्रियों, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का कार्यालय भत्ता 18 हजार रुपये बढ़ाया गया है। अभी तक उन्हें दो हजार रुपये प्रतिमाह मिल रहे थे, अब 20 हजार रुपये मिलेंगे। ये बढ़ोतरी पहली अप्रैल 2016 से लागू मानी जाएगी।
सरकार ने बीते सत्र में विधायकों के वेतन और भत्ते बढ़ा दिए थे, जबकि इनके वेतन में बढ़ोतरी नहीं की थी। वीरवार को विधानसभा के विशेष सत्र में हरियाणा मंत्रियों के वेतन और भत्ते अधिनियम 1970 में संशोधन कर हरियाणा मंत्रियों के वेतन और भत्ते (संशोधन) विधेयक 2017 पारित किया गया। हरियाणा विधानसभा (सदस्य वेतन,भत्ते तथा पेंशन) संशोधन विधेयक 2017 को सर्वसम्मति से पारित कर नेता प्रतिपक्ष के वेतन में बढ़ोतरी की गई।