Bank News

अफवाहों पर न दें ध्यान, आज से पूरे हफ्ते खुले रहेंगे बैंक, ATM में भी मिलेगा पर्याप्त कैश

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया में सितंबर के पहले हफ्ते के छह दिन बैंक बंद रहने की चल रही अफवाहों पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि सितंबर के पहले हफ्ते में बैंक खुले रहेंगे और बैकिंग गतिविधियां सामान्य रहेंगी। ऐसे में आम नागरिकों को बैंकिंग लेनदेन के लिए घबराने की जरुरत नहीं है।

केंद्र सरकार ने बताया कि बैंकों में रविवार यानी तीन सितंबर और माह के दूसरे शनिवार आठ सितंबर का अवकाश रहेगा। इसके अलावा केवल उन्हीं राज्यों के बैंकों में तीन सितंबर को जन्माष्टमी का अवकाश होगा जहां नेगोशिएबल एक्ट के तहत अवकाश की घोषणा की गई है। साप्ताहिक अवकाश के अतिरिक्त सितंबर के शेष सभी दिनों में बैंक खुले रहेंगे।

सरकार ने बताया कि अवकाश के दिनों में बैंकिग लेनदेन में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए सभी राज्यों के एटीएम पूरी क्षमता से संचालित होंगे। वहीं ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन प्रभावित नही होगा। सरकार ने बैंको को सुझाव दिया है कि अवकाश के दिनों में एटीएम में पर्याप्त कैश उपलब्ध कराएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *