आईसीएसई बोर्ड की एक किताब विवादों
आईसीएसई बोर्ड की एक किताब विवादों में आ गई है। इस किताब में प्रदूषण के चैप्टर में छपी तस्वीर में ध्वनि प्रदूषण के लिए मस्जिद को सोर्स के तौर पर दिखाया गया है। ये किताब छठीं कक्षा में पढ़ाई जा रही है। किताब की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद किताब के प्रकाशक ने फोटो को अगले संस्करण से हटाने की बात कही है। हालांकि, इस मामले में अभी तक आईसीएसई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
विज्ञान की इस किताब को सेलिना पब्लिशर्स ने प्रकाशित है, जिसमें एक चैप्टर ध्वनि प्रदूषण के कारणों पर आधारित है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की गई है; उसमें ट्रेन, कार, प्लेन और मस्जिद को शोर पैदा करने वाले चिन्हों के तौर पर दर्शाया गया है। इनके बगल में खड़ा एक आदमी अपने हाथों से कानों को बंद किए हुए परेशान दिख रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किताब को वापस लेने की मांग के साथ एक ऑनलाइन याचिका भी शुरू की है। सोशल साइट पर प्रकाशक हेमंत गुप्ता ने एक पोस्ट में कहा कि हम सभी को बताना चाहते हैं कि किताब के अगले संस्करणों में इस चित्र को हटा दिया जाएगा।