प्रधानमंत्री आवास योजना पर जल्द होगी बैठक
प्रधानमंत्री आवास योजना पर जल्द होगी बैठक
राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सवाल का जवाब देते हुआ कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जल्द ही पंजाब और चंडीगढ़ के साथ बैठक होगी। इस योजना के तहत पहले फेज में पंजाब और चंडीगढ़ में कितने घर बनाए जाएंगे। इसे लेकर फैसला लिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना को बढ़ावा देने के लिए जमीन की जरूरतों को लेकर भी इस बैठक में योजना तैयार की जाएगी।
2019 तक 67 लाख टॉयलेट बनाए जाएंगे
पुरी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत 2019 तक शहरों में 67 लाख टॉयलेट बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से अब तक 38 लाख टॉयलेट बनाए जा चुके हैं। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगले दो सालों में भारत के अलग अलग शहरों में करीब 14 लाख टॉयलेट और बनाए जाने हैं।
स्वच्छता रैंकिंग में चंडीगढ़ 11वें रैंक पर, साधी चुप्पी
स्वच्छता रैंकिंग में चंडीगढ़ के 11वें स्थान पर आने को लेकर किए गए सवाल पर हरदीप सिंह पुरी ने चुप्पी साध ली। पुरी ने कहा कि चंडीगढ़ ओडीएफ फ्री हो चुका है। फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी में चंडीगढ़ अब तक सबसे आगे है। स्वच्छता की दिशा में चंडीगढ़ प्रशासन कें द्र सरकार के साथ मिलकर नई योजना बनाने में जुटा है।