इंस्टीट्यूट के फंक्शन में उड़ा रहे थे नाइट्रोजन गैस के गुब्बारे, लगी आग
सेक्टर-34 स्थित एलन इंस्टीट्यूट के सेक्टर-34 मेला ग्राउंड में हो रहे फंक्शन में नाइट्रोजन गैस के गुबारों में आग लग गई। आग लगने के कारण वहां पर बैठे हुए 15 युवक झुलस गए। बताया गया कि घटना के समय फंक्शन की ओपनिंग के लिए गुबारों को उड़ाया जा रहा था जोकि ऊपर लगे हुए बल्ब से टकरा गए। फिलहाल सभी झुलसे हुए युवकों और एक युवती को इलाज के लिए जीएमसीएच-32 लेकर जाया गया। वहीं मामले में सेक्टर 34 थाना पुलिस ने भी डीडीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना रविवार की है जब सेक्टर 34 मेला ग्राउंड में एलन इंस्टीट्यूट का फंक्शन था। फंक्शन की ओपनिंग के लिए गुबारों को उड़ाया। गुबारों में नाइट्रोजन गैस भरी हुई थी। वह एक बल्ब से टकराए और उसमें आग लगने से सभी गुब्बारों में ब्लास्ट हो गया।
यह हुए हैं घायल…
बताया गया कि घायल हुए लोगों में 14 युवक और एक युवती शामिल है। उनकी पहचान बदेश ढ़िंगरी, राजेश कुमार, लखविंदर, जितन गुप्ता, रजनीश कुमार, राजेश महेश्वरी, रितिका, रूपिंदर, सक्षम ढ़ुल, लविष चौहान, रचित बंसल, हिमांशू, साहिलदीप, शिवम बंसल, शांतनू शामिल है।
बाजू, गर्दन झुलसी…
घटना के बाद जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई जिसके बाद घायलों को पीसीआर की जिप्सी और लोकल लोगों के वाहनों में जीएमसीएच-32 लेकर जाया गया। यहां पर जांच करने मे सामने आया है कि सभी के हाथ, बाजू, गर्दन और मुंह जले हुए हैं जबकि अन्य जगहों पर किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ है।