Ed Joyce

एबी डीविलियर्स के बाद एक और क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, ऐतिहासिक टेस्ट का रहे हैं हिस्सा

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के संन्यास लेने के कुछ समय के बाद एक और क्रिकेटर ने अपने ‘जूते टांगने’ की घोषणा कर दी है। इस क्रिकेटर ने 12 साल के करियर के बाद संन्यास की घोषणा की है। बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने देश के लिए 78 वन-डे और 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

इस बल्लेबाज का नाम एड जॉयस है, जिसने आयरलैंड की तरफ से 12 साल क्रिकेट खेला। हालांकि, जॉयस ने खुलासा किया है कि वह अब बतौर बल्लेबाजी कोच काम करेंगे और आयरिश प्रदर्शन प्रणाली के विकास पर भी ध्यान देंगे। जॉयस उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने वन-डे में दो देशों का प्रतिनिधित्व किया। यही नहीं, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह दो देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले आयरिश क्रिकेटर भी हैं।

जॉयस ने अपना करियर आयरलैंड के पांचवें सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया। उन्होंने 61 मुकाबलों में 2151 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से 2006 और 2007 में खेलते हुए जॉयस ने 471 रन बनाए। इसके बाद वह दोबारा आयरलैंड के लिए खेलने लगे।

क्रिकबज के मुताबिक जॉयस ने कहा, ‘आयरलैंड की तरफ से लंबे समय तक खेलने का अवसर मिला और अब मैं खुद को महसूस किया कि संन्यास लेने का यह समय ठीक है। मैं अब महसूस करता हूं कि यह सही वक्त है खेल को स्टॉप करने का और यहां से एक अलगा अध्याय शुरू करने का। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच का कुछ दिन वाकई जबर्दस्त था।’

39 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि, ‘मुझे बेहद खुशी है कि क्रिकेट आयरलैंड ने मुझे कोचिंग सेट-अप में जुड़ने का मौका दिया है। मैं जानता हूं कि वहां मुझे कोचिंग से संबंधित बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। मगर मेरे पास भी जो कुछ ज्ञान है उसे मैं अगले जेनरेशन को बांटने का काम करूंगा।’

इसके अलावा जॉयस ने कंट्री क्रिकेट के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘कंट्री क्रिकेट मेरे जिंदगी का 16 साल तक अहम हिस्सा रहा और मुझे भरोसा है कि इससे अच्छा कोई जगह नहीं था जहां मुझे इतना कुछ सीखने का मौका मिले।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *