टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे का मानना है कि दिनेश कार्तिक ने जिस तरह पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज में वापसी की, वह अविश्वसनीय है। कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ निदाहास टी20 ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के छक्के की याद ताजा की, जो उन्होंने शारजाह में टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी गेंद पर जड़ा था।
32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज अब आईपीएल 2018 में केकेआर की कप्तानी कर रहे हैं। 55 वर्षीय मोरे ने कहा, ‘जिस तरह दिनेश कार्तिक ने वापसी की वह अविश्वसनीय है। जब उन्होंने विकेटकीपिंग छोड़कर बल्लेबाजी पर ध्यान दिया तो मुझे खुशी नहीं हुई। मैंने उनसे कई बार पूछा कि क्या हुआ। मगर जब एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो कार्तिक ने दोबारा कीपिंग शुरू की।’
मोरे ने आगे कहा, ‘कार्तिक ने कीपिंग छोड़ दी क्योंकि धोनी तीनों प्रारूपों में स्थायी विकेटकीपर बन गए थे। एक विकेटकीपर की जिंदगी आसान नहीं। कार्तिक को मानसिक रूप से बहुत सहना पड़ा। मगर जिस तरह उन्होंने वापसी की वह अविश्वसनीय है। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। उन्होंने चमकने के लिए लंबे समय तक इंतजार किया। उनमें प्रतिभा हमेशा से रही है।’
पूर्व प्रमुख चयनकर्ता ने कहा, ‘दिनेश कार्तिक एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज है। उसने अब तक जो हासिल किया, वही उससे कहीं ज्यादा हासिल करने का हकदार है। अब उसने बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग शुरू की, जो अच्छी बात है।’
मोरे इस समय मुंबई इंडियंस के साथ हैं। उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि वह अब फिट हो चुके हैं और अगले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलेंगे।