एक बार फिर से बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की मुश्किलें बढ़ेंगी। सलमान खान पर एक और केस दर्ज हुआ है। ‘टाइगर जिंदा है’ प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने विशेष समुदाय पर टिप्पणी की थी।
अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रमोशन के दौरान वाल्मीकि समाज पर की गई कथित जातिसूचक टिप्पणी करना उन्हें महंगा पड़ गया है।
जयपुर में उन पर अब एससी/एसटी एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज हो गया है। मामले में उनके साथ अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का भी नाम है। मामला वाल्मीकि समाज पर कथित जातिसूचक टिप्पणी के मामले में जोधपुर के नागौरी गेट थाने में दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार परिवादी नरेश कंडारा ने जोधपुर की निचली अदालत में सलमान और शिल्पा के खिलाफ याचिका लगाई थी कि सलमान खान ने फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में वाल्मीकि समाज पर जातिसूचक टिप्पणी की थी।
इस शो में शिल्पा शेट्टी भी उनके साथ थीं। परिवादी ने कहा है कि दोनों ने वाल्मीकि समाज को लेकर कथित जातिगत टिप्पणी कीं, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।