कांग्रेस राज में दो किसानों ने कर ली खुदकुशी, इनकी दर्द भरी कहानी रुला देगी आपको
पंजाब में दस साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने चुनाव में किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था। लेकिन कैप्टन सरकार का वो वादा अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। लेकिन किसानों की खुदकुशी ने कैप्टन के उन वादों पर बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है। पंजाब में दो किसानों ने खुदकुशी कर ली। मानसा में कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान गांव रंगढियाल के एक किसान ने वीरवार सुबह जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। मृतक की पहचान बेअंत सिंह के तौर पर हुई है।
उसके पास तीन एकड़ जमीन थी। वह इस जमीन या ठेके पर अन्य जमीन लेकर अपने परिवार का पेट पालता था। किसान पर बैंक की लिमिट, सहकारी सभा और प्राइवेट देनदारी समेत करीब 10 लाख रुपये का कर्ज था। उसने इसको उतारने की कोशिश भी की।
बीते साल किसान की एक एकड़ जमीन भी कर्ज की भेंट चढ़ गई थी, जिस वजह से वह परेशान रहता था। वीरवार सुबह उसने अपने खेत में ही कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। पारिवारिक सदस्यों के अनुसार बेअंत सिंह का 20 साल बेटा गुरसेवक सिंह 12वीं कक्षा में पढ़ता था, जिसको आर्थिक तंगी की वजह से स्कूल से भी हटा लिया गया। थाना बरेटा में 174 की कार्रवाई कर ली। गांववासियों ने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है।