कान में पानी जाने की वजह से , वैक्स जमा हो जाने की वजह से, संक्रमण या कभी कभार टॉन्सिल बढ़ जाने की वजह से भी काम में तेज दर्द होने लगता है। सुनाई भी कम देता है और सिर दर्द भी शुरू हो जाता है। वैसे तो अगर यह समस्या बढ़ गई है तो डॉक्टर को दिखाना बेहद जरूरी है। लेकिन अगर दर्द कम है तो इन आसान घरेलू नुस्खों से आपको आराम जरूर मिलेगा…
तेल
सरसों के तेल को हल्का गर्म करें और कुछ बूंदें कान में डालकर लेट जाएं। थोड़ी देर में ही आप आराम महसूस करेंगे। अगर सरसों तेल नहीं है तो बादाम के तेल का भी उपयोग कर सकते हैं।
प्याज
अगर किसी संक्रमण की वजह से कान में दर्द हो रहा है तो प्याज का भी इस्तेमाल कारगदर साबित हो सकता है। प्याज के रस को गर्म कर 1-2 बूंद कान में डालने से राहत मिलती है।
एप्पल सिडार विनेगर
एप्पल सिडार विनेगर कान का पीएच लेवल प्रभावित करने में कारगर होता है। इसकी कुछ बूंदें कान में डालने से कान में बैक्टेरिया या वायरस नष्ट हो जाते हैं। इस विनेगर की 1-2 हल्की गर्म बूदें कॉटन की बड की मदद से कान में डाले। बेहतर होगा कि आप ऑर्गैनिक एप्पल सिडार विनेगर का इस्तेमाल करें क्योंकि उनमें केमिकल्स नहीं होते।