सुखना में वैकल्पिक पानी की गुंजाइश के लिए एजेंसी नियुक्त करें’
सुखना के गिरते जलस्तर से चिंतित पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने अधिकारियों को सुखना में वैकल्पिक पानी की गुंजाइश के लिए एक एक्सपर्ट एजेंसी नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। एजेंसी स्टडी करे कि सुखना में पानी कहां से लाया जा सकता है।
पंजाब राजभवन में बैठक के दौरान बदनौर ने चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि पानी सूखने से लेक की सफाई करने का एक मौका मिला है। इसमें चूकना नहीं चाहिए। लेक से गाद हटाने के साथ तय समय में उसकी वीड भी हटाई जाए। इससे पहले बदनौर ने केंद्रीय मंत्री अनिल दवे की याद में पंजाब राजभवन में पौधरोपण किया। उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।
इस दौरान स्टेट बोर्ड फार वाल्डलाइफ की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में एडवाइजर परिमल राय, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गवर्नर एमपी सिंह, मेयर आशा जसवाल, होम सेक्रेटरी अनुराग अग्रवाल व चीफ कंजरवेटर संतोष कुमार मौजूद रहे।