पंजाब के अमृतसर में दशहरे के दिन बड़ा हादसा हो गया। जौड़ा फाटक के पास हो रहे दशहरा कार्यक्रम के दौरान ट्रैक पर जमा सैकड़ों लोगों के उपर ट्रेन चढ़ गई। ट्रेन इतनी रफ्तार में आई कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। कुछ ही सेकेंड में ट्रेन लोगों को कुचलती हुई निकल गई।
उल्लास का कोलहाल एक पल में ही मातम में बदल गया। ट्रेन अपने पीछे कई लोगों की लाशें बिछाकर चली गई। हर तरफ क्षत विक्षत शव पड़े हुए थे। लोग ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन को मोबाइल पर कैद कर रहे थे। लेकिन उनके मोबाइल पर मौत की ट्रेन का वीडियो भी रिकॉर्ड हो गया। इस वीडियो में देखिए कि किस रफ्तार से ट्रेन लोगों को कुचलती चली गई।
यह घटना अमृतसर के जौड़ा फाटक इलाके में हुई जो शहर के बीचोंबीच स्थित है। यह हादसा अमृतसर दिल्ली रेलवे ट्रैक पर हुआ। लोगों को कहीं भागने का मौका ही नहीं मिल पाया। अब प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि उसने कैसे यहां कार्यक्रम की इजाजत दी।