कैश वैन पर लुटेरों ने की फायरिंग, सुरक्षा गार्ड की हिम्मत देख भागे

कैश वैन पर लुटेरों ने की फायरिंग, सुरक्षा गार्ड की हिम्मत देख भागे

गांव भकना के पास पंजाब नेशनल बैंक की कैश वैन लूटने की असफल कोशिश का मामला सामने आया है। कैश वैन में करीब 73 लाख रुपये थे। गांव भकना के पास एक कार सवार और दो मोटरसाइकिलों पर सवार 7-8 लुटेरों ने कैश वैन का पीछा किया और गोलियां चलाई। गार्ड ने जवाब में फायरिंग की तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक की कैश वैन अमृतसर से 93 लाख रुपये कैश लेकर खासा की तरफ रवाना हुई थी। वहां पर कैश वैन ने 20 लाख की राशि बैंक में दी। इसके बाद वैन 73 लाख रुपये लेकर तरनतारन की तरफ रवाना हुई। दोपहर करीब 12 बजे गांव भकना के पास एक कार और दो बाइक सवार सात-आठ लुटेरों ने कैश वैन का पीछा शुरू किया और लूट के इरादे से फायरिंग कर दी। वैन के सुरक्षागार्ड सुलखन सिंह ने जवाब में गोलियां चलाई तो लुटेरे भाग गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी दर्शन सिंह मान ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गोलियां चलाने वाले लुटेरों के वाहन की तलाश के लिए जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कैश वैन को एक कार और दो बाइक पर सवार लुटेरों ने घेर लिया था और गोलियां चलाकर लूटने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा गार्ड की हिम्मत की वजह से लुटेरे भाग गए। पंजाब नेशनल बैंक के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर नितिन मेहता ने कहा कि सुरक्षा गार्ड की हिम्मत की वजह से कैश वैन में रखा गया कैश सुरक्षित बच गया। सुरक्षा गार्ड को बैंक की तरफ से 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *