खालिस्तान जिंदाबाद के पकड़े गए आतंकी

खालिस्तान जिंदाबाद के पकड़े गए आतंकी

खालिस्तान जिंदाबाद के पकड़े गए आतंकी

खालिस्तान जिंदाबाद के पकड़े गए आतंकी पूरी प्लानिंग से राज्य में दहशत मचाने की तैयारी में थे। उन्होंने अपने मिशन की कामयाबी के लिए मार्च से लेकर अप्रैल तक तीन मीटिंगें कर चुके थे। इन मीटिंग में पठानकोट के हिन्दू नेताओं को मारने की योजना बनाई थी। अपने मिशन में जुटे आतंकी स्लीपर सेल के रूप में कम कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों की पहली मीटिंग 26 मार्च को अमृतसर में हुई थी। पहली मीटिंग में हरविंदर सिंह सतनाम सिंह जरनैल सिंह और रणदीप मौजूद रहे। मीटिंग में हथियारों के सप्लायर के बारे चर्चा की गई थी। इसके बाद यूपी के एक सप्लायर से बातचीत की गई थी।

पुलिस को पता चला है इसके बाद दो मीटिंग अमृतसर में हुईं। आखिरी मीटिंग 9 मई को हुई थी। इसमें अमृतपाल कौर भी मौजूद थी। हालांकि उसे मीटिंग में प्लान के बारे में नहीं बताया गया था। पता चला है कि आईबी की टीम ने हरविंदर सिंह और सतनाम सिंह से 4 घंटे पूछताछ की है ।

आईबी की टीम आतंकियों से यह जानना चाहती हैं कि उनका राज्य में नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है। वहीं वह राज्य में किस मॉड्यल पर काम कर रहे थे। वहीं, पता चला है कि जिला पुलिस की टीम पठानकोट भी गई थी।

आतंकियों के निशाने पर जो हिन्दू नेता थे उनसे भी बातचीत की थी। वहीं, एसएससी कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि आतंकियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलीं हैैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कुछ और लोग गिरफ्तार किए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *