गर निगम कमिश्नर से मिलकर स्वच्छ भारत अभियान
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जन कल्याण मंच ने शहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर बांटे जा रहे डस्टबिनों की क्वालिटी पर सवाल खड़ा करते हुए मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेता हरमोहन धवन ने सोमवार को नगर निगम कमिश्नर से मिलकर स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियों को लेकर नाराजगी जताई।
इस दौरान उन्होंने कमिश्नर बी. पुरुषार्थ से कहा कि शहर में एमसी की ओर से बंट रहे कूड़ेदान की खानापूर्ति से जनता नाराज है। धवन ने कमिश्नर को नसीहत देते हुए कहा कि नगर निगम हवाई काम करने के बजाये धरातल पर काम करे. अन्यथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को भटकाने की कोशिश की गई तो वह बदार्श नहीं करेंगे। इस मौके पर निर्दलीय पार्षद दलीप शर्मा भी धवन के साथ मौजूद रहे।