गैस सिलेंडरों से होते रहे धमाके, एक-एक कर 15 झुग्गियां जली, कई लोग झुलसे
मोहाली फेज-8बी में मंगलवार शाम शहीद ऊधम सिंह कॉलोनी में आग लग गई। आग लगने से 15 झुग्गियां जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गईं। फायर ब्रिगेड व प्राइवेट कंपनियों के 12 फायर टेंडरों की मदद से ढाई घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। इस दौरान आग बुझाते करीब पांच लोग झुलस गए। इनमें महिल, पुुरुष व बच्चे शामिल हैं। जिन्हें मौके पर प्राथमिक चिकित्सा दी गई। हालांकि आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई। फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि किसी झुग्गी में खाना बना रहा हो। इस दौरान आग लग गई हो।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम पौने छह बजे झुग्गियों में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच र्गइं। साथ ही आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। हालांकि झुग्ग्यिों में लोगों के गैस सिलेंडरों के ब्लास्ट होने से आग बढ़ती जा रही थी। इस दौरान फायर ब्रिगेड ने काफी मुश्किल से आग को काबू किया। कुछ लोग अपने सामान को बचाने के लिए जलती आग में घुसे जा रहे थे।
जिससे फायर कर्मियों को भी काफी मुश्किल आ रही थी। पार्षद अमरीक सिंह सोमल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को हर संभव सहायता मुहैया करवाने का वादा किया। अतिरिक्त जिला फायर अफसर भूपिंदर सिंह ने बताया कि 15 झुग्गियां जलीं हैं। करीब 12 गाड़ियों की मदद से आग को काबू पाया है। किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।