Chandigarh-Bengaluru Flight

गो एयर की लखनऊ-चंडीगढ़-बेंगलुरु फ्लाइट 12 दिसंबर से, ट्रायल के तौर पर हर मंगलवार को

यह फ्लाइट हैदराबाद से चंडीगढ़ सुबह 10.20 पर आती है, 10.50 पर वापस हैदराबाद जाती है।

चंडीगढ़.गो एयर लखनऊ-चंडीगढ़-बेंगलुरू के बीच 12 दिसंबर से सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। ट्रायल के तौर पर यह फ्लाइट अभी सिर्फ मंगलवार को ही 20 मार्च तक चलेगी। प्रवक्ता के मुताबिक फ्लाइट को अच्छा रिस्पांस मिला तो इसके फेरे बढ़ाए जाएंगे, इसे रेगुलर कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ, खराब मौसम की आशंका के चलते स्पाइसजेट ने चंडीगढ़-हैदराबाद फ्लाइट को 3 दिसंबर से 20 मार्च तक रद्द कर दिया है। यह फ्लाइट हैदराबाद से चंडीगढ़ सुबह 10.20 पर आती है, 10.50 पर वापस हैदराबाद जाती है।

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पीआरओ के मुताबिक नई फ्लाइट का फेयर शनिवार को वेबसाइट पर आ जाएगा।

– हर मंगलवार ये रहेगा शेड्यूल…
– लखनऊ से सुबह 11.15 बजे चलेगी
– चंडीगढ़ पहुंचेगी दोपहर 12.40 बजे
– चंडीगढ़ से रवाना होगी दोपहर 1.10 बजे
– बेंगलुरु पहुंचेगी शाम 4.05 बजे

फेयर…

– लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच 4000 रुपए

– चंडीगढ़ से बेंगलुरू का फेयर 4500 रुपए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *