रामदरबार फेज-2 में घर के बाहर खड़ी इनोवा गाड़ी को सोमवार तड़के चार युवक आग लगाकर फरार हो गए। पड़ोसियों ने तुरंत सूचना कार मालिक और फायर बिग्रेड को दी व फायर बिग्रेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी की आग बुझाई। कार मालिक प्रकाश ने बताया कि गाड़ी में भतीजी के जन्मदिन पर मिले गिफ्ट रखे थे जो जल गए।
प्रकाश ने आरोप लगाया कि गाड़ी को आग गौरव और उसके चार साथियों ने लगाई है जो सी.सी.टी.वी. में भी कैद हुए हैं। सैक्टर-31 थाना पुलिस ने प्रकाश की शिकायत पर आग लगाने वालों की तलाश कर रही है। प्रकाश के मुताबिक रविवार को सैक्टर-46 के कम्यूनिटी सैंटर में उसकी भतीजी की बर्थ-डे पार्टी थी। पार्टी खत्म होने के बाद भतीजी को मिले गिफ्ट इनोवा गाड़ी में रखे और घर आ गए।
इस दौरान गिफ्ट गाड़ी में ही थे और गाड़ी घर के बाहर पार्क की गई थी। सोमवार तड़के पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनकी इनोवा गाड़ी में आग लगी हुई है। प्रकाश ने बताया कि उनकी गाड़ी पूरी तरह से जल गई है और यह काम उनके मोहल्ले के रहने वाले गौरव और उसके साथियों का है। प्रकाश ने बताया कि गिफ्ट में सोने की चेन व अंगूठी और अन्य गिफ्ट भी थे जो सब जल गए।