Love Jihad

चंडीगढ़ः लव जिहाद और गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने पुलिस पर उठाए सवाल

चंडीगढ़ निवासी एक लड़की ने श्रीनगर के एक लड़के पर लव जिहाद और गैंगरेप जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए केस की जांच एनआईए या सीबीआई से करवाने की अपील की है। केस की सुनवाई के दौरान पीड़िता की ओर से बताया गया कि उस पर दो बार हमला हो चुका है और ऐसे में उसे सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। कोर्ट ने सुरक्षा मामले के लिए पुलिस को शिकायत देने के आदेश दिए हैं और पीड़िता की आयु जानने के लिए अगली सुनवाई पर दसवीं के प्रमाणपत्र सौंपने के आदेश दिए हैं।

आरोप के अनुसार पीड़िता से आरोपी युवक की दोस्ती जनवरी 2016 में फेसबुक के जरिए हुई थी। उस समय आरोपी शख्स ने खुद को हिंदू बताया था। फेसबुक पर दोस्ती के बाद नवंबर 2016 में दोनों चंडीगढ़ के एक होटल में मिले। आरोपी शख्स ने यहां पीड़िता के साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। जब लड़की ने इससे मना किया तो आरोपी श्रीनगर वापस लौट गया। लड़की का दावा है कि मई और जून 2017 में दो बार युवक ने उसे श्रीनगर बुलाया। इस दौरान युवक के परिवार के पांच सदस्यों ने उसके साथ गैंगरेप किया। घर लौटकर पीड़िता ने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी थी।

याचिका में आरोप है कि युवक की मां ने पीड़िता का जबरन गर्भपात भी कराया और उसके सारे पैसे और गहने भी छीन लिए। पीड़िता के अनुसार जिस समय का यह वाकया है तब वह नाबालिग थी। याची ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस इस मामले की जांच सही तरह से नहीं कर रही है। इस पर कोर्ट ने पीड़िता के वकील को आदेश दिए कि वह लड़की के दसवीं का प्रमाण पत्र कोर्ट के सामने पेश करे और चालान की कॉपी भी पेश की जाए।

वकील जेएस बैंस ने कोर्ट को बताया कि पीड़ित लड़की को आरोपी से जान का खतरा है इसलिए इसको सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि वह निचली अदालत में जाकर मामला दर्ज करवा सकते हैं। जांच सीबीआई और एनआईए जैसी एजेंसी से करवाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट ने चालान की कॉपी पेश करने के आदेश दिए हैं ताकि पुलिस की जांच किस दिशा में जा रही है इसे समझा जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *