आल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर 20 जुलाई से देशभर में होने जा रही ट्रकों की अनिश्चितकालीन चक्का जाम में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भी भाग लेगी। एसोसिएशन ने इस संबंध में ट्रांसपोर्ट हाऊस सैक्टर-26 में मीटिंग की। इसमें एसोसिएशन के 100 से ज्यादा सदस्य शामिल थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष के.के. अबरोल ने बताया कि चंडीगढ़ के ट्रांसपोर्ट एरिया में जगह कम होने के कारण वह लोग सड़क पर ही अपने ट्रक खड़े करेंगे।
उनका कहना था कि ट्रांसपोर्टरों के लिए अब रोजाना मुसीबत बढ़ती जा रही है। चाहे ई-वे बिल हो या डीजल के दाम हों या थर्ड पार्टी इंश्योरैंस सभी से न सिर्फ ट्रांसपोर्टर, बल्कि आम आदमी भी परेशान हो चुका है। ट्रकों की हड़ताल से चंडीगढ़ में रोजाना आने वाली सप्लाई बाधित हो सकती है। इसकी वजह से चंडीगढ़ में आने वाली दाल, चावल, फलों की सप्लाई के साथ इंडस्ट्री के लिए रॉ मैटेरियल की सप्लाई भी बाधित हो सकती है।
1000 ट्रकों के पहिए होंगे जाम : अबरोल
के.के. अबरोल का कहना था कि चंडीगढ़ में करीब तीन सौ ट्रांसपोर्टर हैं और एक हजार ट्रक। 20 जुलाई को सुबह 6 बजे से ट्रकों का चक्का जाम कर दिया जाएगा। अबरोल ने कहा कि डीजल की महंगाई और रोजाना बदलने वाले इसके रेट्स की वजह से ट्रांसपोर्टरों को समस्या आ रही है व उनकी मांग है कि तीन माह में एक बार डीजल के दामों में बदलाव किए जाए। सैस को बढ़ाकर टोल टैक्स को खत्म करने की मांग भी देशभर के ट्रांसपोर्टर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि थर्ड पार्टी इंश्योरैंस को भी कम करने की मांग ट्रांसपोर्टरों ने की है। उन्होंने बताया कि ई-वे बिल पार्टी केंद्रित होना चाहिए।