ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार रात शहर में ड्रंक एंड ड्राइव के नाकेबंदी पर 79 शराबी चालकों की गाड़ियां जब्त की। इस दौरान पूरे शहर में ट्रैफिक पुलिस ने करीब 400 गाड़ियों की चेकिंग की।
चंडीगढ़ : ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार रात शहर में ड्रंक एंड ड्राइव के नाकेबंदी पर 79 शराबी चालकों की गाड़ियां जब्त की। इस दौरान पूरे शहर में ट्रैफिक पुलिस ने करीब 400 गाड़ियों की चेकिंग की। इस वर्ष बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनजर एसएसपी ट्रैफिक के निर्देशानुसार पुलिस शराबी चालकों पर कड़ा शिकंजा कसने में लगी है। शहर के अलग-अलग स्थानों पर करीब 47 जगह नाकाबंदी की गई थी। एल्कोमीटर के माध्यम से ट्रैफिक पुलिसकर्मी सभी आने जाने वाले वाहनों चालकों की चेकिंग की व मानक से अधिक शराब की मात्रा मिलने के बाद पुलिस चालकों की गाड़ियां जब्त की।
ट्रैफिक पुलिस के आकड़े के अनुसार जनवरी से मार्च 2018 तक में यूटी ट्रैफिक पुलिस 1751 शराबी चालकों की गाड़ियां जब्त कर उनका लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए कोर्ट भेज चुकी है। जबकि, साल साल 2017 में इसकी संख्या 837 थी। एसएसपी ट्रैफिक शशाक आनंद ने कहा कि यह ड्राइव लगातार जारी रहेगा। वहीं, उन्होंने शहर वासियों को संदेश दिया कि ड्रंक एंड ड्राइव से बचे ताकि आपके साथ सड़क पर चलने वाले दूसरे के जान माल की सुरक्षा पुख्ता हो सके। नाके पर भागने के चक्कर में कास्टेबल को मारी टक्कर
ड्रंक एंड ड्राइव नाके के दौरान सेक्टर-35-22 पर कार सवार एक व्यक्ति भागने की कोशिश में एक कास्टेबल को टक्कर मार गया। पहले उसने असंतुलित होकर बैरिकेडिंग में टक्कर मारी और बाद में कास्टेबल सुखविंद्र को फेट मारी। घायल कास्टेबल को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवा इलाज करवाया गया। पीड़ित की शिकायत पर संबंधित सेक्टर-36 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। घायल कास्टेबल सुखविंद्र आइआरबी में तैनात है। रिपोर्ट – कुलदीप शुक्ला