छात्राओं ने हाथ से बनाई राखी, देश की रक्षा कर रहे जवानों को पहनाई
बार्डर पर देश की रक्षा करता हर जवान रक्षा बंधन पर घर जाकर अपनी बहनों से राखी नहीं बंधवा सकता, इसीलिए स्कूली छात्राओं ने खुद राखी तैयार कर जवानों को बांधी। देखिए पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाक सरहद से सटा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गट्टी राजोके में रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में सभ्याचारक कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने सरहद की सुरक्षा कर रहे बीएसएफ जवानों को अपने हाथ से बनाई राखी बांधी। बीएसएफ जवानों ने स्कूली विद्यार्थियों को मिठाई खिलाई।
स्कूल के प्रिंसिपल डा. सतिंदर सिंह ने कहा कि सरहद पर बीएसएफ के जवान दिन-रात दुश्मन पर पैनी नजर रख हमारी सुरक्षा करते हैं। सभी जवान रक्षा बंधन पर घर जाकर अपनी बहनों से राखी नहीं बंधवा सकते हैं, इसीलिए स्कूली छात्राओं ने खुद राखी तैयार सरहद पर बनी चौकियों पर तैनात जवानों को राखी बांधी।